Sunday, July 22, 2018

Best Motivation by sandeep maheswri

1. कर्म क्या है कि मन में जो गलत चीजे आ रही है वह पर जा करके अपने आप को रोकना यह सही कर्म है, और अगर मन में कुछ सही आ रहा है उस पर टिके रहना, हर हालत में टिके रहना यह कर्म है.” – Sandeep Maheshwari

2. “एक तरह है जो आप करना चाहते हो, जो आप बनना चाहते हो, जो आप पाना चाहते हो और दूसरी तरह है जो ये दुनिया आपसे करवाना चाहती है.” – Sandeep Maheshwari

3. “फ़ैल होने के बाद भी मेरे अन्दर यह हिम्मत है कि मैं आगे बढ़ता रहूगा, मैं हार नहीं मान रहा. तो अगर इतनी बुरी स्थिति से जब में ऊपर उठुगा, तो मैं क्या उठुगा.” – Sandeep Maheshwari

4. “अपने हर सेशन से पहले 15 से 20 मिनट के लिए मैं अपनी आँखे बंद कर लेता हूँ. और जब दिमाग पुरे तरीके से ब्लेंक हो जाता है, दिमाग में कोई विचार नहीं होते. तो अपने आप से एक सवाल करता हूँ: “की अगर यह दिन मेरी जिंदगी का आखिरी दिन हो, और कैसे भी मुझे यह पता लग जाये की कल सुबह मैं नहीं उठाने वाला तो मैं आज क्या करुगा.” तो मैं यह आप्शन चुनता हूँ कि उस आखिरी दिन में कुछ ऐसा कर जाऊ कि यह जानने के बावजूद भी की मैं कल सुबह नहीं उठाते वाला फिर भी आज चेन की नींद सो सकू.” – Sandeep Maheshwari

5. “जब को भी व्यक्ति आपको यह कहे कि आप यह नहीं कर सकते, तो वो बस इतना सा कहना चाहता है कि क्योंकि मैं यह नहीं कर सकता.” – Sandeep Maheshwari

6. “यह जिंदगी एक के बाद एक बॉल के रूप में अवसर देती है, अगर अवसर छुट जाये यानी बॉल छुट जाये तो हमारा ध्यान दूसरी बॉल पर होना चाहिए.” – Sandeep Maheshwari

7. “मैं सब सेमिनार फ्री में करता हूँ, बस जिस दिन आप जिंदगी में आगे बढ़ जाओ तो भूके का पेट भर देता मेरे पैसे मुझे मिल जाएगे.” – Sandeep Maheshwari

8. “हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है, जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है, बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है.” – Sandeep Maheshwari

9. “आपकी will power के आगे दुनिया की कोई भी ताकत टिक नहीं सकती.” – Sandeep Maheshwari

10. “जब आपके अन्दर आ जाये की मुझे यह करना है, कितनी भी मुश्किले आने दो मुझे करना है तब पता होगा की अगर मैं यह कर सकता हु, तो मैं यह भी कर सकता, मैं यह भी कर सकता वो भी कर सकता हूँ मैं सब कर सकता हूँ.” – Sandeep Maheshwari

11. “कभी भी खाली मत बैठो, उस वक्त में वो भी सिख लो जिससे आपके करियर का सम्बन्ध नहीं है तब भी वो टाइम पास करने के लाख गुना बहतर होगा” – Sandeep Maheshwari

12“हर रोज अपने आप से यह सवाल करो की अभी मैं क्या सिख रहा हु, और इस तरह से हर वक्त सिखने की अपनी आदत बना लो” – Sandeep Maheshwari

13“ज्ञान को बढ़ा कर कभी भी अपना अहंकार नहीं बढ़ाये, यदि ऐसा करते हो तो तुम्हारी सिखने की उम्र ख़तम हो जाएगी” – Sandeep Maheshwari

14. “एक बात हमेशा अपने आप से कहनी है कि I am the greatest person ever born on this palnet” – Sandeep Maheshwari

15. “अपने आप अपने फील्ड में सबसे महान समझे, दुसरे क्या सोचते है वो कोई matter नहीं करता” – Sandeep Maheshwari

16. “यह महत्व नहीं रखता है की आप बहार से लोगो को क्या बोल रहे हो, महत्व रखता है कि आप अपने आप को अन्दर ही अन्दर क्या समझते हो” – Sandeep Maheshwari

17. “खाली कभी मत बैठो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहो, और 24 घंटे सीखते रहो इस तरह से चलने से च1लने से आप आने वाले टाइम में लोग आपको कहेगे कि आप बहुत बदल गया तब आप सक्सेसफुल बन जाओगे” – Sandeep Maheshwari

18. “सीसे में आप अपने आप को देख रहे हो और अपने आप को जो समझ रहे हो वैसा ही आप बन रहे है क्योंकि जैसा आप सोचते हो वैसे ही आप एक्शन लेते हो और वैसे ही आप बन जाते हो, उसी लेवल का कॉन्फिडेंस आपकी आखो में नज़र आएगा.” – Sandeep Maheshwari

19. “एक है आपको एनर्जी लगानी पढ़ रही है और एक है आपके अन्दर से एनर्जी निकल कर के बाहर आ रही है, दोनों में जमीन आसमान का फर्क है” – Sandeep Maheshwari

20. “इस दुनिया में ग्रेटेस्ट व्यक्ति वो है जो अपने काम में पूरा 100% लगा देता है.” – Sandeep Maheshwari

21. “कोशिश करो की अपने काम को इतनी हद आगे तक लेकर के जाओ की उस हद तक आज तक किसी ने न लाया और आगे भी किसी को लाने में बहुत जोर लगाना पड़े” – Sandeep Maheshwari

22. “आप खुद को अपनी नज़र से नहीं देख रहे, दुनिया की नज़र से देख रहे, वो जो बोल रहे है वो आप मान रहे हो, एक बार आप अपने आप को खुदकी नज़र से देखो तभी आप जान पाओगे की आप एक्चुअल में क्या हो” – Sandeep Maheshwari

23. “दुनिया आपको चढाएगी और कभी गिराएगी, दुनिया का काम ही यही है, बस आपको इन सब बातो का कोई भी फर्क नहीं होना चाहिए” – Sandeep Maheshwari

24. “अगर खुद आप अपनी नज़र में ग्रेटेस्ट बन गए, तो आपके जो एक्शन होगे आप जिस तरह से बोल रहे होगे, आपके साथ में जो लोग होगे उनको कुछ अलग ही नज़र आएगा, वो आपके साथ में मैगनेट की तरह चिपक जायेगे.” – Sandeep Maheshwari

25. “आप बिज़नस कर रहे हो, आप खुद ही Excited नहीं हो अन्दर से, तो दुसरे जो आपके साथ में जुड़े है आपके टीम मेम्बर कैसे Excited हो सकते है” – Sandeep Maheshwari

26. “या तो किसी बड़े छाते के निचे खड़े हो जाओ और खुद ही वो छाता बन जाओ यानी खुद पावरफुल बन जाओ” – Sandeep Maheshwari

27. “कोई भी किसी से कम नहीं है, जैसा वो सोच रहा होता है वैसा ही वो बन रहा होता है.” – Sandeep Maheshwari

28. “आप कोई पैसा manufacturing करने वाली मशीन नहीं हो जो पुरे दिन 6-7 घंटे काम करके महीने के कुछ अमाउंट में पैसे बनाते हो, आप एक इन्सान और इन्सान सोच कर कुछ नया करने की काबिलियत रखता है” – Sandeep Maheshwari

29. “सच कहू तो मुझे कभी भी डर नहीं लगता क्योंकि मैं यह मानता हूँ की I am the great” – Sandeep Maheshwari

30. “जब आप किसी इन्सान के साथ में कोई भी कोर्स शुरू करते है, और कुछ सालो बाद आपका दोस्त कहा का कहा पहुच गया आप वही के वही रह गए, तो ऐसी स्थिति में बजाये जलने के उस दोस्त के जानने की कोशिश करे की ऐसा क्या वो जनता है जो आप सिखने से रह गए ” – Sandeep Maheshwari

31. “यह बात अच्छी तरह से समझ लो कि आपका किसी भी इन्सान के अन्दर जिस भी आदत पर ध्यान जाता है आप वैसे ही बनते जाते हो.” – Sandeep Maheshwari

32. “जब भी आप किसी और की बुराई देखते हो तो आप खुद बुरे बन रहे हो, हम वही देखते है जो हम है, अन्दर से किसी अन्दर बहुत सारी कमिया होगी तो उसे दुसरे में सिर्फ कमिय ही नज़र आएगी, अन्दर से कोई बहुत खुश होगा तो उसे दुसरो के अन्दर की ख़ुशी नज़र आएगी, हर इन्सान में अच्छाई भी है और बुराई भी, चॉइस हमारे हाथ में है की हम क्या देखते है.” – Sandeep Maheshwari

33. “आपको हमेशा खुश रहना है, अब सवाल यह उठता है कि खुश कैसे रहे, जब भी आप लाइफ को पॉजिटिव साइड से देखते हो आप खुश होते हो और जब भी आप लाइफ को नेगेटिव साइड से देखत हो आप दुखी होते हो.” – Sandeep Maheshwari

34. “सही ट्रैक क्या है? हर सिचुएशन की पॉजिटिव साइड  को देखना ही सही ट्रैक है.” – Sandeep Maheshwari

35. “इस दुनिया में असफल इन्सान से भी सीखे और सफल इन्सान से भी, असफल व्यक्ति से उसके असफल होने का और सफल व्यक्ति से उसके सफल होने का कारण.” – Sandeep Maheshwari

36. “अपनी सोच का जो सेण्टर पॉइंट है वो यह रखो कि क्या कुछ ऐसा हो सकता है कि मेरी लाइफ में चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन दुःख न हो सिर्फ खुशिया हो, मैं कहता हूँ हां ऐसा हो सकता है, उसके लिए आपको हाइपर एक्टिव बनना होगा यानी हर वक्त प्रेजेंट मोमेंट में जी कर कुछ न कुछ सीखना होगा बजाये हर वक्त दिमाग में कुछ न कुछ सोचने के” – Sandeep Maheshwari

37. “अपने अन्दर यूनिकनेस को डेवेलोप करो इससे क्या होगा कि धीरे-धीरे आपकी यह आदत बन जाएगी, जो फॉलो करने की आदत है वो बदल कर बन जाएगी अपने अन्दर की आवाज को सुन कर के कुछ नया करने की”

38. “जब लोग आपको कहे की आप यह नहीं कर सकते तो ना हमें चुप रहना है ना हमें लड़ना है, बस सवाल करना है कि मैं यह क्यों नहीं कर सकता? फिर देखो उसके कैसे पत्ते खुलते है.” – Sandeep Maheshwari

39. “हिस्ट्री को उठा कर के देख लो आप पाओगे की जितने भी कामयाब लोग हुए है उनके पास में दुसरो से ज्यादा जवाब नहीं बल्कि दुसरो से ज्यादा अच्छे सवाल हुए है.” – Sandeep Maheshwari

40. “अपने आप से मुकाबला करते जाओ, वहा कोई भी रिस्क नहीं है, हारे तब भी आपकी जीत है और जीते तब भी.” – Sandeep Maheshwari

41. “जिसको सवाल करने की आदत है वो चाहे किसी भी फ़ील्ड में जाएगा वो कामयाब हो जाएगा.” – Sandeep Maheshwari

42. “2 इंजिनियर है, एक है जो सिर्फ रट्टा मार रहा है, एक है जो इस फंडे को समझ रहा है, जिसको फंडा समझ आ गया वो किसी भी प्रॉब्लम को ठीक कर सकता है लेकिन जिसने रट्टा मारा वो केवल एक ही प्रॉब्लम को ठीक कर सकता है.” – Sandeep Maheshwari

43. “2 तरह की चॉइस है आपके पास में,  कि मुझे जिंदगी को काटना है या मुझे जिंदगी को जीना है.” – Sandeep Maheshwari

44. “मेरी inspiration क्या है, वही जो मेरे 12 स्टैण्डर्ड में आई थी कि मुझे कुछ करना है आज उस दिन को कई साल हो गए लेकिन ये अब तक गई नहीं” – Sandeep Maheshwari

45. “टैलेंट की अपनी एक लिमिट है, goal setting की अपनी एक लिमिट है, मोटिवेशन जो की बाहर से अन्दर की तरफ आ आता है उसकी एक लिमिट है लेकिन inspiration जो अन्दर से बाहर की तरफ जा रहा है न उसकी कोई लिमिट नहीं है.” – Sandeep Maheshwari

46. “बाकि सब मर जाता है लेकिन वो inspiration नहीं मरती, वो अन्दर ही अन्दर जलती रहती है.” – Sandeep Maheshwari

47. “खाना जब तक आप पेट की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो तब तक वो अमृत है, और अगर खाना आप मन की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो तो वो जहर है.” – Sandeep Maheshwari

48. “एक तरफ है मज़ा, और एक तरफ है दर्द, इन दोनों के बिच में बैलेंस बनाना है.” – Sandeep Maheshwari

49. “इस दुनिया में डिजायर से बड़ी निर्माणकारी पॉवर और कोई नहीं है.” – Sandeep Maheshwari

50.”सब कुछ बदला जा सकता है, अपनी जिंदगी में भी और पूरी दुनिया में भी, इस पूरी की पूरी दुनिया को नई डायरेक्शन दी जा सकती है उस डिजायर की वजह से अगर यह डिजायर सही डायरेक्शन में है तो, यही डिजायर अगर गलत डायरेक्शन में चली जाये तो इससे बड़ी विनाशकारी पॉवर भी इस पूरा दुनिया में कही नहीं” – Sandeep Maheshwari

51. “कर्म है बहना, ज्ञान है यह जनना कि चाहे लेहर है या नहीं है मैं लेहर नहीं हूँ, बुलबला है या नहीं है मैं बुलबुला नहीं हूँ, मैं पानी हूँ” – Sandeep Maheshwari

52.  “आप चाहे जॉब करो, चाहे बिज़नस करो, एक स्किल ऐसी है जो आपके अन्दर होनी ही चाहिए, उसके बिना आप लाइफ में आगे नहीं बढ़ सकते, वो है कम्युनिकेशन स्किल” – Sandeep Maheshwari

53. “जितना आप बुराई को देखोगे उतना दुखी होगे, और जितना आप दुखी होगे उतने ही दुसरो को दुखी करोगे.”  – Sandeep Maheshwari

54. “जितना आप प्रकति से जुड़ते जाओगे, उतना अच्छा एहसास करोगे.”  – Sandeep Maheshwari

55. “आप किसी भी लूज़र के पास चले जाओ उसके पास लिस्ट होगी बहनों की, कि मैं इस वजह से फ़ैल हुआ अपनी लाइफ में, इस वजह से में कुछ नहीं कर पाया, बहुत लम्बी लिस्ट है, और दूसरी तरफ विनर के पास चले जाओ उसके पास में हजार वजह होगी ना करने की जो वो करना चाहता है सिर्फ एक वजह होगी वो करने की जो वो करना चाहता है और वो कर जाएगा.”  – Sandeep Maheshwari

56. “इस दुनिया में सबसे बड़ी पॉवर डिजायर है क्योंकि यह डिजायर ही है जो हमारे मन को इधर उधर भटका रहा है.”  – Sandeep Maheshwari

57. “अगर इस दुनिया से आप डिजायर निकल दो लोगो के दिलो में से, क्या होगा? सब कुछ रुक जाएगा एक दिन के अन्दर-अन्दर.”  – Sandeep Maheshwari

58. “जिस भी तरह के डिजायर आपके अन्दर दबे हुए है, उसी तरह की सोच है.”  – Sandeep Maheshwari

59. “एक इन्सान है जिसका डिजायर ही इतना सा है कि किसी भी तरह से 10 हजार रूपए की नौकरी मिल जाये बस, किस तरह के विचार होगे उसके, किस लेवल का एक्शन होगा उसका, क्या वो बहुत लेवल पर एक्ट करेगा? उसकी सोच उस 10 हजार रूपए से आगे बढ़ ही नहीं सकती, और 10 हजार का अगर 11 हजार रूपए मिल गए तो बल्ले-बल्ले करेगा वो बैठ कर के. ”  – Sandeep Maheshwari

60. “आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए, अगर वो बड़ी है तो वो अपने आप ही आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी.”  – Sandeep Maheshwari
61. “जैसे-जैसे आपके अन्दर यह डिजायर पनपेगा कि कुछ अच्छा करना है इस दुनिया के लिए, तो वो कब कर पिओगे? जब आप अन्दर से स्ट्रोंग हो, वो सिर्फ तब कर सकते हो जब पूरी तरह से यह डिजायर आपके ऊपर हावी हो जाये कि मर जाउगा, कट जाऊँगा, इस दुनिया के अन्दर अँधेरा है न, खुद को जला दूंगा तपा दूंगा लेकिन रौशनी कर जाऊँगा.”  – Sandeep Maheshwari

62. “तप क्या है? तप वो है कि ऐसा काम करना जो इस समय इस दुनिया में मानवता के लिए, इस पूरी दुनिया के लिए करना जरुरी है, उसमे आपको चाहे कितना भी दर्द हो रहा है, अगर आप वो कर रहे हो तो तप है नहीं तो अगर आप अपने सेल्फिश इंटरेस्ट के लिए कर रहे हो तो वो तप नहीं ढोंग है.”  – Sandeep Maheshwari

63. “आप चाहे डॉक्टर, बनने वाले हो, इंजिनियर बनने वाले हो, उस हद तक अपने काम में एफर्ट दाल दो जितना आज तक पूरी दुनिया में किसी ने नहीं लगाया हो.” – Sandeep Maheshwari

64. “मैं आप सब लोगो को strongly recommend करता हूँ, इतना strongly recommend मैंने आज तक कभी नहीं किया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टूडेंट के लिए उनसे बड़ी Inspiration इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है”  – Sandeep Maheshwari

65. “दुनिया को आप तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप खुद को नहीं बदलोंगे”  – Sandeep Maheshwari

66. “एक बार अन्दर यह पनप गया न कि मुझे भी कुछ ऐसा करना है यार, कुछ तो करना है, हौसला बनना है दुनिया के लिए चाहे कुछ लोग ही मेरे को देख कर के inspire हो, कुछ तो करना है, ऐसे ही थोड़ी आया और चला गया क्या है?, कुछ करना है.”  – Sandeep Maheshwari

67. “अरे जो सोये हुए हो, डरे हुए हो, बैठे हुए हो उठो, खड़े हो आगे बढ़ो.”  – Sandeep Maheshwari

68. “अगर आपको यह क्लियर हो गया कि मुझे इस प्रॉब्लम का सलूशन निकलना है तो सलूशन खुद चल कर के आपके पास आता है, प्रॉब्लम में ही सलूशन होता है”  – Sandeep Maheshwari

69. “प्रॉब्लम में ही सलूशन छुपा होता है, हर बीमारी का इलाज कही बाहर नहीं होता है, उसी बीमारी में होता है, जैसे ही उस बीमारी का कारण समझ आता है, वही पर उसका इलाज छुपा होता है.”  – Sandeep Maheshwari

70. “सक्सेस मिलता है फेलियर मिलता है, क्या फर्क पड़ता है, पैसा आता है जाता है क्या फर्क पड़ता है, पिछले हजारो लाखो करोड़ो सालो में देखलो मेरे को एक भी ऐसा इन्सान दिखा दो जिसने कुछ पैसा कमाया हो या कोई चीज बनाई हो और अभी भी वो जिन्दा हो, चाहे वो चीज या इन्सान हो, न चीज रहती है न इन्सान रहता है, न यह बॉडी रहती है.” – Sandeep Maheshwari

71. “जिंदगी में कभी कुछ करना है तो सच बोल दो.”  – Sandeep Maheshwari

72. “ये दुनिया बदलेगी, क्योंकि यह भी होना आसान है.”  – Sandeep Maheshwari

73. “मेरे सारे सेशन का सार बहार की दुनिया से नहीं, अन्दर की दुनिया से कैसे लड़ना है.”  – Sandeep Maheshwari

74. “अगर आपके अन्दर धेर्य है तो अपनी जिंदगी का हर फ़ेसला सही तरीके से ले सकते हो.”  – Sandeep Maheshwari

75. “विडियो गेम खेलते है हम, उसमे क्या पहले ही दिन में जब आप खेल रहे होते हो आप एक्सपर्ट हो जाते हो, पहले ही लेवल से 10वे लेवल पर पहुच जाते हो, नहीं पहुचते आप गेम में बार-बार गिरते हो, फिर पहले लेवल से शुरू करते है ऐसे करके बेटर करते जाते हो, और आखिर में 10वे लेवल पर पहुच जाते हो, उसी तरह गेम और जिंदगी में केवल एक ही फर्क है कि गेम में एक एंड आ जाता है लेकिन जिंदगी मे कोई एंड नहीं है आगे बढ़ते रहो.”  – Sandeep Maheshwari

76. “मैं यह नहीं कहता कि एजुकेशन इम्पोर्टेन्ट नहीं है, एजुकेशन बहुत इम्पोर्टेन्ट है, उसके बिना आप servive भी नहीं कर सकते दुनिया के अन्दर, मतलब कि जिंदगी को काटने के लिए एजुकेशन इम्पोर्टेन्ट है लेकिन जिंदगी जीने से इसका दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है.” – Sandeep Maheshwari

77. “बिज़नस में और चेस में ज्यादा फर्क नहीं है.”  – Sandeep Maheshwari

78. “एक बार आपका learning attitude बन गया, फिर पैसा तो क्या है कितना भी कमा लो, अपक कोई नहीं रोक सकता.” – Sandeep Maheshwari

79. “हमेशा कुछ न कुछ सिखने के रास्ते पर अगर आप चलोगे, तो चलते-चलते आपको पता भी नहीं लगेगा, और सच बता रहा हु पता भी नहीं लगेगा कि कब आप लोग नार्मल इन्सान से सुपर इन्सान बन जाओगे.” – Sandeep Maheshwari

80. “इस दुनिया में मैजिक नाम की कोई चीज नहीं है, सिर्फ खेल है” – Sandeep Maheshwari

81. “अगर में आपका सर किसी पानी से भरे ड्रम में मुह पकड कर उसके अन्दर कर दू, तो आप अपने आप को बचाने के लिए पूरी एनर्जी लगा डोंगे क्योंकि प्रॉब्लम बड़ी है, तो जितनी बड़ी प्रॉब्लम उतनी बड़ी एनर्जी” – Sandeep Maheshwari

82. “आपकी जिंदगी के बारे में सबसे अच्छा आपके पेरेंट्स के अलवा कोई नहीं सोच सकता.” – Sandeep Maheshwari

83. “हमें यह सोच बदलनी होगी कि अगर यह मेरा जो बच्चा है, उसका इन टॉप कॉलेज में एडमिशन हुआ तो इसका मतलब अच्छा है, उसकी लाइफ बन गई और अगर नहीं होता तो उसकी लाइफ बिगड़ गई.”  – Sandeep Maheshwari

84. “स्टूडेंट के सुसाइड का कारण है की उन्हें यह समझा दिया गया है कि अगर टॉप कॉलेज नहीं मिली तो इसके अलावा सक्सेस होने का और कोई रास्ता है ही नहीं.”  – Sandeep Maheshwari

85. “कई लोग यह सोच कर के सुसाइड कर लेते है कि इस दुनिया में अच्छी कॉलेज में एडमिशन वाला स्टूडेंट ही सक्सेस हो सकता है, यह बकवास सोच है क्योंकि में आपको ऐसे उदहारण इंडिया में दिखा सकता हु जो बड़ी कॉलेज से नहीं पढ़े और आज बहुत सक्सेसफुल है, यहाँ तक कि इन बड़ी कॉलेज से जो निकले है वो इनके लिए काम करते है.” – Sandeep Maheshwari

86. “अगर आपको लगता है कि आपका दिमाग पढाई में सही से नहीं कर सकता, आपकी रूचि नहीं है, आपकी रूचि बिज़नस में है तो बिज़नस ही करे और अगर आपको लगता है कि पढने में आपको मज़ा आता है केवल दिखने के लिए नहीं बल्कि आपकी रूचि है तो आपके लिए पढाई करने के अलवा और कोई बेटर आप्शन हो ही नहीं सकता” – Sandeep Maheshwari

87. “जिसमे रूचि है वो करो, जब आपको पता है कि इस रेस में आप जरुर हारेंगे तो उस रेस में भाग ही क्यों ले.” – Sandeep Maheshwari

88. “आज की date में इंडिया में इतनी opportunities है जिसकी कोई हद नहीं, बस यह सोच चाहिए कि जहा सारे लोग का ध्यान है वहा आपका नहीं होना चाहिए” – Sandeep Maheshwari

89. “आप वो कम कर रहे हो जिसमे आपकी weakness है और आपके competitors की strength है, तो आप हारेंगे ही हारेंगे, तो अच्छा होगा अपने strength के according ही काम करो” – Sandeep Maheshwari
90. “जरा इन्टरनेट पर लोगो के बारे में पढो, ऐसे-ऐसे लोग मिल जायेंगे जिनको स्कूल में घुसने तक का माना कर दिया था पर आज वही लोग हिस्ट्री बदल गये, और आप ऐसे स्टूडेंट हो कि केवल अच्छी कॉलेज न मिलने से दुखी हो रहे हो.” – Sandeep Maheshwari
91. “पूरी दुनिया को लग रहा था आप हार मान जाओगे, पूरी दुनिया को लग रहा था आप फ़ैल हो जाओगे, पूरी दुनिया को लग रहा था आप किसी काम के नहीं हो और फिर भी आप कुछ ऐसा कर जाओ कि पूरी की पूरी दुनिया के लिए, सिर्फ अपनी फॅमिली के लिए नहीं, अपने फ्रेंड्स के लिए नहीं, इस पूरी दुनिया के लिए एक inspiration बन जाओ, उसको सक्सेस बोलते है.”  – Sandeep Maheshwari  
                           written by Vaibhav singh

1 comment:

राजमहल की हिंदी कहानी

STORY WITH MORAL IN HINDI story with moral in hindi हीरे का व्यापारी story with moral in hindi, hindi story,  एक गांव में एक हीरे ...