STORY IN HINDI
जादुई दरवाजा की कहानी
story in hindi, hindi story, एक बार की बात है एक काफिला चला आ रहा था काफिला में लगभग पचास लोग रहे होंगे सभी लोग अपना थोड़ा सामान, खाने पीने की चीजे भी साथ लिए हुए थे जब यह काफिला रेगिस्तान में था तो बहुत ही तेज धूप पड़ रही थी
इतनी तेज धूप में चलना बहुत ही मुश्किल हो रहा था सभी लोग छाए की तलाश कर रहे थे थोड़ी दूरी पर एक बहुत बड़ा पेड़ था सभी लोग उसी और चलने लगे जब सभी लोग वहा पर पहुंच गए तो आराम करने लगे आराम करते हुए उन्हें शाम हो गयी
अब सभी लोग कहने लगे की अब हमे चलना चाहिए क्योकि बहुत ही जयादा दूरी हमे तय करनी है जैसे ही सब चलने को हुए तो देखा की एक पहाड़ी पर कुछ चमक रहा है शायद कोई कांच का टुकड़ा या फिर कोई अन्य चीज कुछ समझ नहीं आ रहा था
सभी लोग आपस में बाते करने लगे की पता नहीं वहा पर क्या है जो चमक रहा है सबने यह तय किया की पहले हमे वहा चलना चाहिए और देखना चाहिए वहा पर क्या है, सभी लोग उसी और धीरे-धीरे बढ़ने लगे जैसे ही पास आये तो एक गुफा दिखाई दी इस गुफा के अंदर बहुत ही अँधेरा था कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा बस गुफा के पास एक सीसा रखा हुआ था
यह वही सीसा था जो चमक रहा था अब सभी सोचने लगे की अंदर जाए या अपना रास्ता तय करे कुछ भी निर्णय नहीं लिया जा रहा था तभी एक आदमी की नज़र गुफा के पास पड़ी सोने के सिक्के पर पड़ी उसने कहा की देखो एक सोने का सिक्का इसका मतलब यह है की अंदर खजाना है अब ये खजाना हमारा होगा और किसी का नहीं.
सभी की आँखों में सिर्फ लालच आ रहा था उस काफिले में एक नौजवान जिसकी उम्र ज्यादा नहीं थी उसने कहा की हमे नहीं लगता है की अनादर जाना जाना ठीक होगा पता नहीं ये किसका खजाना है और हम इस खजाने को क्यों ले हमे अपने सफर की और आगे बढ़ना चाहिए
तुम चाहो तो ये सोने का सिक्का ले सकते हो पर किसी ने भी उसकी बात नहीं मानी और अंदर जाने का फैसला किया अंदर चुकी अँधेरा था इसलिए उन्होंने अपने साथ कई मशाल ले ली और अंदर जाने लगे
उस लड़के ने सोचा की जब सभी जा रहे है तो में भी चलकर देख लेता हु की अंदर क्या है सभी लोग अंदर की और बढ़ने लगे जैसे कुछ दूरी पर पहुंचे तो उन्हें अंदर तीन दरवाजे मिले और उन दरवाजो पर कुछ लिखा हुआ था किसी और को वह भाषा पढ़नी नहीं आती थी
पर वह लड़का पढ़ना जाता था उसने पढ़ा की ये दरवाजे तुम्हे खजाने की और ले जाएंगे क्योकि यह जादुई दरवाजे है इसलिए तुम्हे इस बात का ध्यान रखना होगा की सही दरवाजे का चयन करे नहीं तो मुसीबत आ सकती है यह बात उसने सभी को बताई पर सभी कहने लगे की ये हमे डरा रहा है खजाना इन दरवाजो में ही छिपा है
जैसे ही वो लोग दरवाजे की और बढ़ने लगे तो लड़का वहा से भाग गया क्योकि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है लड़का बाहर आ कर खड़ा हो गया और बहुत तेज रौशनी बाहर की और आ गयी उसने देखा की एक तेज रौशनी अंदर से आयी और बंद हो गयी
लड़का डरते हुए अंदर गया और देखा की कोई भी वहा नहीं है सभी लोग गायब हो चुके थे और पड़ा था वो एक सोने का सिक्का लड़के ने वह सिक्का उठाया और अपने अगले सफर की और चल दिया
story in hindi, hindi story, दोस्तों हमेशा ये बात याद रखनी चाहिए की लालच बहुत ही बुरी बला है क्योकि इसमें आदमी अँधा हो जाता है और जो उसके पास होता है वो उसे भी खो देता है इसलिए अपने सभी निर्णय अपने विवेक से ले अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे.
Written by vaibhav singh
Rebaixados BR é um jogo 100% inspirado no Brasil, onde permite você dar function de carros e poder personalizar ele do seu gosto. você ainda pode desfrutar dos sistemas como de trabalho para ganhar dinheiro e comprar outros carros, assim sendo subir de nível e ir comprando veículos de luxo.
ReplyDeleteRebaixados BR mod apk