Saturday, July 28, 2018

जलपरी की सच्ची कहानी


जलपरी की सच्ची कहानी, kids kahani

KIDS KAHANI

kids kahani.jpg
kids kahani

जलपरी की सच्ची कहानी

kids kahani, kids story hindi, new story in hindi, hindistory, जलपरी की सच्ची कहानी, एक समय की बात है एक समुंद्र में एक बहुत सुंदर जलपरी रहती थी वह आधी राजकुमारी थी और आधा उसका शरीर मछली का था वह बहुत सुंदर थी और हमेशा सोचती थी कि मेरी शादी एक सुंदर राजकुमार के साथ हो और मैं भी एक सुंदर महल में रहूं.


kids kahani.jpg

वह समुंदर से बाहर निकल कर जीना चाहती थी लेकिन समुंद्र से बाहर वह जी नहीं सकती थी क्योंकि मछली अगर जल्द से बाहर जाएगी तो वह मर जाएगी एक दिन एक सुंदर राजकुमार अपने जहाज में समुंद्र की सहर करने आया सैर करते करते उसका जहाज समुंद्र की लहरों में फस गया और समुंद्र में गिर गया राजकुमार समुंद्र में गिरा और वह राजकुमार जलपरी के पास पहुंच गया


kids kahani.jpg
वहां एक बड़ा मगरमच्छ था वह राजकुमार को खाना चाहता था पर जलपरी ने कहा तुम इसको छोड़ दो मत खाओ और इसे जीवित करके वापस इसके देश भेज दो मगरमच्छ नहीं माना और कहने लगा मैं इसको नहीं छोडूंगा जलपरी अपने राजा के पास गई और उससे विनती करने लगी कि इस राजकुमार को जीवित कर के इसके देश भेज दो

राजा बोला मैं इसके बदले कुछ लूंगा जलपरी ने कहा बताओ आप क्या लोगे जलपरी थोड़े दिन बाद इंसान बनने वाली थी और इंसानों के बीच रहने वाली थी राजा ने कहा अगर तुम इस राजकुमार को जिंदा करना चाहती हो तो तुम्हें अपना पूरा जीवन ही बिताना होगा जलपरी राजकुमार से प्यार करने लगी थी

उसके लिए वह अपना जीवन भी दे देना चाहती थी उसने राजा की बात मान ली और वह विष पी लिया जिससे वह पूरी इस जीवन में यही पर मछली बन कर रहती समुंद्र के राजा ने राजकुमार को जीवित कर दिया और वह उसे समुंद्र के किनारे छोड़ आया

जब राजकुमार के सैनिक उसे ढूंढने आए तो उन्हें राजकुमार मिल गया और वह उसे अपने देश वापस ले गए जब राजकुमार को होश आया तब वह फिर उसे समुंद्र के किनारे आया और कहा मेरा जीवन जिसने बचाया है मैं उससे एक बार मिलना चाहता हूं समुंद्र के पास ही जंगल में दो खरगोश रहते थे

उनको खरगोश का और जलपरी की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी जलपरी तुंहें सब कुछ बताती थी जब राजकुमार वापस आया तो खरगोश होने उसे पूरी बात बताइए कि कैसे जलपरी में अपना सारा जीवन समुंद्र को देकर तुम्हे जीवन दान दिया है
 kids kahani, kids story hindi, new story in hindi, hindistory, राजकुमार जलपरी से मिलना चाहता था उसमें उसको आवाज दी और जलपरी समुंद्र के ऊपर आ गई अब रोज राजकुमार जलपरी से मिलने आता और उससे बहुत देर तक बात करता और फिर वापस चला रहा था इस तरह जलपरी के प्यार की कहानी शुरू भी हुई और खत्म भी कभी नहीं हुई.
Written by vaibhav singh

No comments:

Post a Comment

राजमहल की हिंदी कहानी

STORY WITH MORAL IN HINDI story with moral in hindi हीरे का व्यापारी story with moral in hindi, hindi story,  एक गांव में एक हीरे ...