Hindi Quotes by Steve Jobs – स्टीव जॉब्स के अनमोल
july 23, 2018
Steve Jobs एक बहुत बड़े अमेरिकी उद्योगपति (American technology entrepreneur) और अविष्कारक (Inventor) थे। उन्होंने एप्पल (Apple) कंपनी की स्थापना की जिसके बनाए लैपटॉप और मोबाइल आज हम सबकी पहली पसंद बने हुए हैं। ये स्टीव जॉब्स की ही आविष्कारी सोच थी जिसकी बदौलत लैपटॉप और मोबाइल में इतनी अच्छी गुणवत्ता हमें प्राप्त हो सकी है।
आज कम्प्यूटर और मोबाइल के क्षेत्र में जितने भी नए तकनीकी अविष्कार और प्रयोग हो रहे है वे स्टीव जोब्स की सोच से भी प्रेरित हैं।
स्टीव जॉब्स का जीवन/ Biography of Steve Jobs
नाम | Steve Jobs – स्टीव जॉब्स |
जन्म | 24 फरवरी 1955 – सैन फ्रांसिस्को संयुक्त राज्य अमेरीका |
मृत्यु | 5 अक्टूबर 2011 – कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका |
व्यवसाय | एप्पल इंक. और पिक्सर के सह संस्थापक चेयरमैन और सी.ई.ओ. तथा नेक्सट इंक के सहसंस्थापक और सी.ई.ओ. |
नागरिकता
| अमेरिका |
उपलब्धियाँ | 1. उनके द्वारा बनाए एप्पल कम्प्यूटर (Apple Computer) को टाइम मैगज़ीन द्वारा मशीन ऑफ़ दि इयर खिताब 1982.
2. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नेशनल मेडल ऑफ़ टेक्नोलोजी सम्मान 1985.
3. फार्चून मैग्ज़ीन द्वारा उद्योग में सबसे शक्तिशाली पुरूष सम्मान 2007.
4. ग्रैमी न्यासी पुरस्कार जनवरी 2012 मरणोपरांत.
5. फ़ोर्चून पत्रिका द्वारा सर्वोत्कृष्ट उद्यमी सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
|
Steve Jobs – Quotes in Hindi
स्टीव जॉब्स के सुविचार
Quote #1: Listen to your Heart
आपका समय सीमित है इसलिए इसे दूसरों के अनुसार जि़न्दगी जीकर बर्बाद मत कीजिए। व्यर्थ की बातों में फंसकर अपनी जिंदगी को दूसरे लोगों के अनुसार मत चलाइए| दूसरों लोगों के विचारों और सलाहों के शोर में अपने दिल की आवाज को अनसुना मत कीजिए। सबसे अधिक जरूरी है कि आप में अपने दिल और अनुभव का अनुसरण करने का साहस हो।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #2: Creativity
समाधिस्थल में सबसे अमीर आदमी बनने से मुझे कोई मतलब नहीं है। मैं रात में अपने बिस्तर पर जाने से पहले ये कहूँ कि आज हमने कुछ आश्चर्यजनक किया है ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #3: Conscience
हर किसी के पास विवेक होता है और ये वर्तमान में उन क्षणों में से होता है जिससे हमारा भविष्य प्रभावित होता है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #4: Learn
भूखे रहो और अज्ञानी रहो। (ये बात स्टीव जॉब्स ने कुछ सीखने की भूख और अधिक ज्ञान अर्जित करने की ललक को जाग्रत करने के लिए कही है।)
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #5: Simplicity
ये मेरे मंत्रों में से एक है कि ध्यान केन्द्रित करो और सरल रहो। सरल भी जटिल से ज़्यादा दृढ़ हो सकता है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #6: Positive Thinking
आपको अपनी सोच को साफ और सरल बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। मेहनत से मिली ऐसी सोच परिणाम के लिए बड़ा मूल्य रखती है क्योंकि इसे पाकर आप पर्वत को भी हिला सकते हैं।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #7: Innovation
नवीनता ही मागदर्शक (Leader) और अनुयायियों (follower) में फर्क बताती है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #8: Satisfaction
आपका कार्य जि़न्दगी के एक बड़े भाग को संतुष्ट करना है और संतुष्टि प्राप्त करने के लिए वो करें जिसमें आप विश्वास करते हैं। महान कार्य करने का एक ही तरीका है आप जो करते हैं उससे प्रेम करें। यदि आप जो करना चाहते हैं वो प्राप्त नहीं हुआ है तो उसे खोजिए। स्वयं को ठहरने मत दीजिए।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #9: Don’t be anxious
“हम कुछ खो सकते हैं” इस चिंता के जाल से मुक्त होने का सबसे अच्छा तरीका है कि इस बात को याद रखना कि “हम कभी मर जायेंगे”। आप पहले से ही निर्वस्त्र हैं और कुछ खोने के लिए है ही नहीं। इसलिए ऐसी कोई भी वजह नहीं है कि आप अपने दिल की नहीं सुनें।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #10: Go Ahead
मैं सोचता हूँ कि यदि आप कुछ कर रहे हैं और वो अच्छा हो जाता है तो आपको इस कार्य पर अधिक विचार करने की बजाए कुछ और आश्चर्यजनक करना चाहिए। अगले कार्य के लिए विचार कीजिए।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #11: Belief
आपको किसी चीज़ में विश्वास करना चाहिए। आपका साहस, नसीब, ऊर्जा या कर्म जिनमें भी आप चाहें। ये दृष्टिकोण आपको कभी गिरने नहीं देगा और जि़न्दगी में अनेंको विभिन्नतायें प्रदान करेगा।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #12: Death is the Best Invention of Life
कोई भी मरना नहीं चाहता है। वे लोग जो स्वर्ग जाने की इच्छा रखते हैं वो भी नहीं मरना चाहते हैं। लेकिन मौत से कभी कोई बच नहीं सका है। मृत्यु जिन्दगी का श्रेष्ठ अविष्कार है। ये जीवन को परिवर्तित करने का माध्यम है जो पुराने को मिटाकर नए की राह दिखता है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #13: Circle of Life
आज हम नए हैं लेकिन कुछ दिन बीत जाने पर हम पुराने हो जायेंगे। ये पूर्ण सत्य है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #14: Success
कोई भी सफलता एक रात में नहीं मिलती है। उसके पीछे जाने कितने वर्षों की कड़ी मेहनत होती है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #15: Love your Work
यदि आप किसी चीज़ से प्रेम नहीं करते तो आप अतिरिक्त मील तक नहीं जायेंगे सप्ताह के अंत में अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे और वर्तमान स्थिति को चुनौती नहीं देंगे।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #16: Beginner
सफलता से मिला भारीपन वापस नया आरम्भकर्ता (Beginner) बनकर हल्केपन से बदला जा सकता है। ये मुझे जि़न्दगी के सबसे रचनात्मक भाग में प्रवेश करने के लिए स्वतन्त्रता प्रदान करता है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #17: Confidence
कभी-कभी जिन्दगी आपके सिर को ईंट से भी मारती है। अपने विश्वास को मत खोईए।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #18: Obstinacy
मैं सहमत हूँ कि वो “जि़द (हठ)” ही है जो सफल उद्यमी और असफल लोगों को पृथक करती है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #19: Decision making
“क्या नहीं करना चाहिए” इसका निर्णय भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि यह निर्णय लेना कि “क्या करना है”।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #20: Customer Care
ग्राहक से ये नहीं कहें कि वो जो पसंद करता है उसे बनाकर देंगे क्योंकि जब तक हम उस वस्तु का निर्माण करेंगे वो कुछ और पसंद करने लगेगा।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #21: Creativity
रचनात्मकता कुछ विचारों और चीज़ों का जोड़ना है। जब आप किसी रचनात्मक व्यक्ति से पूछेंगे कि उसने ये कैसे किया है तो वो स्वयं को दोषी महसूस करेगा क्योंकि वो उसने वास्तव में किया ही नहीं है। उसने बस कुछ देखा और वो उसके समक्ष जाहिर हो गया।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #22: Designing
किसी चीज़ की अभिकल्पना केवल उसके दिखने तक ही नहीं है बल्कि अभिकल्पना उस चीज़ के काम करने का ढंग भी निर्धारित करती है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #23: Greatness
महान लोगों और उत्तम उत्पादों का अंत कभी नहीं होता है।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #24: Capability
संसार आपको तभी पहचान सकेगा जब आप संसार को अपनी क्षमताओं से परिचय करायेंगे।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #25: Performance
यदि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया पर असफल हो गया तो भी अच्छा है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो दिया।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #26: Passion
जो लोग इस बात को दीवानगी तक सोचते हैं कि वो दुनिया बदल सकते हैं वही दुनिया को बदलते हैं।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #27: Dream
मैं ब्रहाम्ण्ड में झंकार करना चाहता हूँ।
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
Quote #28: Quality
गुणवता में विश्वास कीजिए| कई कम्पनियों ने छंटनी का फैसला किया जो शायद उनके लिए सही हो लेकिन हमने अलग रह चुनी – हमारा विश्वास है कि अगर हम कस्टमर के सामने बेहतरीन प्रोडक्ट रखेंगे तो वे अपना पर्स खोलते रहेंगे|
Steve Jobs – स्टीव जॉब्स
written by Vaibhav singh
No comments:
Post a Comment