Saturday, July 28, 2018

जादुई तोता हिंदी कहानी


PARROT STORY IN HINDI

parrot story.jpg
parrot story in hindi

जादुई तोता हिंदी कहानी

 parrot story in hindi, kids story in hindi, पहाड़ों पर एक तोता रहता था यह एक साधारण तोता नहीं था बल्कि एक जादुई तोता था इस तोते में ऐसी जादुई शक्ति थी कि जिससे यह किसी भी पत्ते को अगर अपनी चोंच से छू देता था तो वह सोने में बदल जाते थे


parrot story.jpg

एक दिन एक शिकारी शिकार करता हुआ वहां पर आया तभी उसने एक तोते को पेड़ पर बैठे हुए देखा तो उस पेड़ की कुछ पत्तियां सोने में बदली हुई थी उसने सोचा कि अगर मैं तोता पकड़ लूं तो मुझे बहुत ही फायदा होगा और इतने साल बीत गए मुझे शिकार करते हुए पर मैंने कभी ऐसा नहीं देखा


parrot story.jpg

फिर शिकारी ने एक जाल फेंका और थोड़ी देर बाद देखा कि तोता उसमे आकर फस गया और वह तोते को लेकर अपने घर चला गया जब वह घर पहुंचा तो तोते की चोंच से पत्ते छुआ जैसी पत्ते को छुआ है वह भी सोने में बदल गया शिकारी ने सोचा कि अगर मैं यह तोता अपने पास रखता हूं

 तो कुछ दिनों बाद सिपाही राजा को बता देंगे और यह तोता मुझ से ले लेंगे क्यों ना मैं यह तोता राजा को ही बेच दूं और फिर बेचकर बहुत सारा धन मिल जाएगा यही सोचकर शिकारी राजा के पास गया और कहने लगा कि जादुई तो होता है जब राजा ने यह बात सुनी तो उसने तोता ले लिया और अपने पिंजरे में रख लिया


और सभी को कहा कि इसकी पूरी देखभाल करें अगर इसे कुछ हो गया तो मै सजा दूंगा थोड़ी देर बाद वहां पर मंत्री जी आए और कहने लगे कि यह तोता कहां से लेकर आए हैं आप, तब राजा ने सारी बात मंत्री को बताई इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता

मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा नहीं देखा है बहुत कहने पर राजा ने मंत्री से पूछा कि क्या करना चाहिए मंत्री ने कहा कि हमें इस तोते को आजाद करना चाहिए क्योंकि ऐसा कोई भी पक्षी नहीं है जो सोने में किसी चीज को बदल दे और इस प्रकार राजा बात मानकर तोता उड़ा दिया गया

parrot story in hindi, kids story in hindi, जब जादुई तोता उड़ा तो उसने कहा कि यह संसार तो बेवकूफ से भरा है एक बेवकूफ शिकारी था जिसने मुझे राजा को बेच दिया और एक ही राजा बेवकूफ है जिसने मुझे छोड़ दिया यह कहकर तोता वहां से चला गया

written by vaibhav singh

No comments:

Post a Comment

राजमहल की हिंदी कहानी

STORY WITH MORAL IN HINDI story with moral in hindi हीरे का व्यापारी story with moral in hindi, hindi story,  एक गांव में एक हीरे ...