Saturday, July 28, 2018

हातिम ने सात सवालो के बाद क्या किया

HATIM TAI KI KAHANI 

हातिम ताई की कहानी  

Image result for hatim story in hindi

हातिम ने  सात सवालो के बाद क्या किया
hatim tai ki kahani, हातिम ताई एक ऐसा  इंसान था जो की बहुत ही सच्चा था और उसे अपने अल्लाह पर पूरा विस्वास था, हातिम ताई ने उन सवालो को पूरा करके उस सहजादी को बचाया था जो पठार की बन गयी थी, हातिम ही एक ऐसा आदमी था जो उन सात सवालो का जवाब दे सकता था, वो सात सवाल थे

Image result for hatim story in hindi
Image result for hatim story in hindiImage result for hatim story in hindiImage result for hatim story in hindi
1-एक बार देखने पर भी दुबारा देखने की छह होना,
2-अच्छा काम करो और दरिया में दाल दो,

3-जो बुरा करेगा उसका बुरा ही होगा,
4-सच बोलने वाले लोगो को हमेशा खुसिया ही प्राप्त होती है,
5-कोहनिदा के बारे में जानना
6-एक मोती जिसका आकार मुर्गे के बराबर हो,
7-हम्माम बाग़ की सुचना लाना,



जब ये सात सवाल पुरे हुए तब हातिम एक दिन एक जंगल से गुज़र रहा था तभी उसे किसी के रोने की आवाज सुनाई दी और आवाज सुनकर हातिम उसी और चल पड़ा जहाँ से रोने की आवाज आ रही थी, तभी वह पर एक आदमी बैठा रो रहा था, उसे रोता देखकर हातिम ने उससे पूछा की क्यों रो रहे आप मुझे पूरी बात बताओ, शायद में आपकी मदद कर पायउ.

तब उसने अपनी कहानी बताई की में अपने गाव से रोजगार की तलाश में निकला था और एक जगह पूछने पर में रस्ते को भूल गया और भटक गया, फिर एक गाव मुझे दिखाई दिया , गाव में जाने पर पता चला की इस गाव में तो जादूगर रहता है और उसी का राज यह पर चलता है, ये सुनकर में वहाँ से जाने लगा तो मुझे एक लड़की अपने सात एक घर में लेकर गयी और उस घर में जाते ही मुझे बताया गया की यह पर एक लड़की है जो आप से शादी करना चाहती है उसे देखते ही मेरा मन भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया और बाद में पता चला की ये लड़की तो जादूगर की बेटी है,

थोड़ी देर बाद वहाँ पर जादूगर आ गया और उसने कहा की तुम तो बड़े बहादुर दीखते हो और में तुमारी शादी अपनी लड़की के सात करूँगा, क्या तुम तैयार हो, मेने हां कर दी और जादूगर की लड़की ने भी हां कर दी, पर शादी से पहले तुम्हे मेरे तीन सवालो के जवाब देने होंगे तभी शादी होगी, तीन सवाल थे, मुझे जलपरी का जोड़ा व् लाल साँप की मणि लेकर दो और खोलती कड़ाही में से होकर गुजरना होगा और वो भी सही सलामत, ये तीनो सवाल का जवाब लेकर दो तभी शादी होगी,

और अब में क्या करू मुझे इनके जवाब नहीं पता इसलिए सोच रहा हु की क्या करू, हातिम ने कहा की में तुम्हारी इसमे मदद करुगा, जब हातिम आगे चलने लगा तो रस्ते में दो साँपो की लड़ाई हो रहे थी पर वो दो साँप नहीं थे बल्कि दो जिन्न थे, जो की किसी बात पर लड़ाई कर रहे थे हातिम ने उनकी लड़ाई रुकवाई और आपस में सुलह भी करा दी इससे खुस होकर जिन्न ने उसे लाल मणि दे दी,

फिर हातिम मणि को लेकर आगे बढ़ने लगा आगे जाने पर एक दरिया सामने आया और हातिम वही पर आराम करने के लिए बैठ गया, तभी उसका ध्यान दो जलपरी पर गया,   दोनों जल पारी आपस में बाते कर रही थी की आज हातिम आने वाला है और वो हमसे मिलेगा, और फिर दोनों हातिम के नज़दीक आये और हातिम ने अपनी दया को दिखाई, फिर जलपरी ने खुश होकर बछो का एक जोड़ा दिया हातिम ने वो जोड़ा लिया और आगे बढ़ने लगा,

hatim tai ki kahani, अब दो शर्ते पूरी हो चुकी थी बस तीसरी शर्त ही बची थी, कढ़ाई में तैल गर्म किया गया और फिर उस आदमी को बुलाया गया जब वो आदमी तैल में जाने लगा तभी हातिम ने एक ताबीज उस आदमी को दिया और फिर ताबीज को लेकर उस तैल में गया और ज़िंदा ही बाहर आ गया, जादूगर उस आदमी से खुस होकर अपनी सारी संपत्ति उस आदमी के नाम कर दी और अपनी बेटी की शादी भी कर दी अब हातिम  अगले सफर की चल दिया.  
written by vaibhav singh

1 comment:

  1. Rebaixados BR é um jogo 100% inspirado no Brasil, onde permite você dar function de carros e poder personalizar ele do seu gosto. você ainda pode desfrutar dos sistemas como de trabalho para ganhar dinheiro e comprar outros carros, assim sendo subir de nível e ir comprando veículos de luxo.

    Rebaixados BR mod apk

    ReplyDelete

राजमहल की हिंदी कहानी

STORY WITH MORAL IN HINDI story with moral in hindi हीरे का व्यापारी story with moral in hindi, hindi story,  एक गांव में एक हीरे ...