Saturday, July 28, 2018

जादूगर की हिंदी कहानी

HINDI KAHANI

जादूगर की हिंदी कहानी

hindi story.jpg
hindi kahani
hindi kahani, एक बार एक जादूगर ने पूरे शहर पर अपना जादू चलाकर शहर को पूरी तरह से काबू करने की सोची जादूगर ने कहा की अगर कोई भी मेरी बात नहीं मानेगा तो उसे सजा मिलेगी पूरा शहर उस जादूगर के कोफ़ से डरा हुआ था कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था सभी लोग डरे हुए थे


Image result for jadugar ki kahani hindi

जादूगर ने अपनी शक्ति से सभी लोगो पर अपना जादू कर रखा था वह अपने जादू से सभी लोगो से काम करवाता और उन पर अपना हुक्म चलाता लोगो को कुछ देर के लिए ही होश आता और फिर वासे ही सब लोग बन जाते लोग इस जाल से नहीं निकल पा रहे थे


Image result for jadugar ki kahani hindi

तभी वहा पर एक राहगीर आया और दूसरे नगर जाने का रास्ता पूछने लगा पर कोई भी उस राहगीर पर ध्यान नहीं दे रहा था तभी कुछ देर के लिए सभी लोग होश में आ गए ऐसा हर रोज होता था पर फिर कुछ देर बाद सभी उस जादू के वश में हो जाते थे

Image result for jadugar ki kahani hindi
जब सभी ने राहगीर को देखा तो लोग उससे मदद मांगने लग गए की हमे जादूगर के इस जाल से बचा लो जादूगर ने हम पर बहुत अत्यचार किये है जिससे हम सभी लोग परेशान है और कुछ भी नहीं कर पा रहे तभी उस राहगीर ने पूछा की में इसमें क्या कर सकता हु

तभी लोगो ने कहा की अगर तुम जादूगर की लड़की से शादी कर लो तो हमे इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हो लेकिन जादूगर इस बात के लिए तभी मानेगा जब तुम उसकी शर्त को पूरा कर दोगे जादूगर की शर्त है की अगर कोई भी आदमी गर्म तेल में से होकर चलेगा तभी उसके साथ मेरी बेटी की शादी होगी

तुम बहुत ही नेक इंसान हो और इस प्रक्रिया को वो ही पूरा कर सकता है जो सच्चा हो और उसे भगवान् पर पूरा यकीन हो, अगर तुम भगवान् पर यकीं करते हो तो तुम इस काम को पूरा कर सकते हो इस बात को सुनकर वो राहगीर मान गया और जादूगर के आने के बाद उसने अपनी बात रखी       
इसके बाद जादूगर ने राहगीर की बात मान ली और गर्म तेल की तैयारी की गयी जिसमे उसे चलना था उसके बाद राहगीर ने गर्म तेल पर चलना शुरू कर दिया और भगवान् का नाम लेता गया इस तरह वो रास्ता भी राहगीर ने पूरा कर लिया और जादूगर खुश हो गया और अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गया जैसा की जादूगर ने कहा था

जादूगर ने अपनी बेटी की शादी कर दी और जादूगर ने कहा की अगर तुम कुछ माँगना चाहते हो तो मांग सकते हो तभी राहगीर ने कहा की में इस नगर को मांगता हू, और इस पर राज करना चाहता हू जादूगर खुश हो गया और कहा की तुम यहां पर रह सकते हो और में यहां से चला जाता हू

hindi kahani, जादूगर के जाने के बाद सभी लोग पहले की तरह ठीक हो गए और राहगीर भी उसी गांव में ठहर गया सभी लोग राहगीर की शादी होने की खुसी में नाच-गाना शुरू कर दिया और सभी लोग जादूगर के जादू से आज़ाद हो गए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
written by vaibhav singh

No comments:

Post a Comment

राजमहल की हिंदी कहानी

STORY WITH MORAL IN HINDI story with moral in hindi हीरे का व्यापारी story with moral in hindi, hindi story,  एक गांव में एक हीरे ...