HINDI KAHANI
जादूगर की हिंदी कहानी
hindi kahani, एक बार एक जादूगर ने पूरे शहर पर अपना जादू चलाकर शहर को पूरी तरह से काबू करने की सोची जादूगर ने कहा की अगर कोई भी मेरी बात नहीं मानेगा तो उसे सजा मिलेगी पूरा शहर उस जादूगर के कोफ़ से डरा हुआ था कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था सभी लोग डरे हुए थे
तभी वहा पर एक राहगीर आया और दूसरे नगर जाने का रास्ता पूछने लगा पर कोई भी उस राहगीर पर ध्यान नहीं दे रहा था तभी कुछ देर के लिए सभी लोग होश में आ गए ऐसा हर रोज होता था पर फिर कुछ देर बाद सभी उस जादू के वश में हो जाते थे
जब सभी ने राहगीर को देखा तो लोग उससे मदद मांगने लग गए की हमे जादूगर के इस जाल से बचा लो जादूगर ने हम पर बहुत अत्यचार किये है जिससे हम सभी लोग परेशान है और कुछ भी नहीं कर पा रहे तभी उस राहगीर ने पूछा की में इसमें क्या कर सकता हु
तभी लोगो ने कहा की अगर तुम जादूगर की लड़की से शादी कर लो तो हमे इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हो लेकिन जादूगर इस बात के लिए तभी मानेगा जब तुम उसकी शर्त को पूरा कर दोगे जादूगर की शर्त है की अगर कोई भी आदमी गर्म तेल में से होकर चलेगा तभी उसके साथ मेरी बेटी की शादी होगी
तुम बहुत ही नेक इंसान हो और इस प्रक्रिया को वो ही पूरा कर सकता है जो सच्चा हो और उसे भगवान् पर पूरा यकीन हो, अगर तुम भगवान् पर यकीं करते हो तो तुम इस काम को पूरा कर सकते हो इस बात को सुनकर वो राहगीर मान गया और जादूगर के आने के बाद उसने अपनी बात रखी
इसके बाद जादूगर ने राहगीर की बात मान ली और गर्म तेल की तैयारी की गयी जिसमे उसे चलना था उसके बाद राहगीर ने गर्म तेल पर चलना शुरू कर दिया और भगवान् का नाम लेता गया इस तरह वो रास्ता भी राहगीर ने पूरा कर लिया और जादूगर खुश हो गया और अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गया जैसा की जादूगर ने कहा था
जादूगर ने अपनी बेटी की शादी कर दी और जादूगर ने कहा की अगर तुम कुछ माँगना चाहते हो तो मांग सकते हो तभी राहगीर ने कहा की में इस नगर को मांगता हू, और इस पर राज करना चाहता हू जादूगर खुश हो गया और कहा की तुम यहां पर रह सकते हो और में यहां से चला जाता हू
hindi kahani, जादूगर के जाने के बाद सभी लोग पहले की तरह ठीक हो गए और राहगीर भी उसी गांव में ठहर गया सभी लोग राहगीर की शादी होने की खुसी में नाच-गाना शुरू कर दिया और सभी लोग जादूगर के जादू से आज़ाद हो गए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
written by vaibhav singh
No comments:
Post a Comment