CHILD STORY IN HINDI
कौआ और रानी की कहानी
child story in hindi, story in hindi, hindi story, एक जंगल में एक बरगद का बहुत बड़ा पेड़ था उस पेड़ पर एक कौआ अपनी पत्नी के साथ खोखला बना कर बैठा था बरगद के पेड़ के तने में एक खोखला था जिसमें कहीं से एक काला नाग आ कर रहने लग गया था कुछ समय बाद को एक ही पत्नी ने अंडे दिए दोनों बारी-बारी से जाकर अंडों की रखवाली करते थे.
कुछ दिन बाद उन अंडों से बच्चे निकल आए एक दिन को कौआ भोजन की खोज में बाहर गया हुआ था वह की पत्नी बैठकर बच्चों के साथ बैठी थी मौका पाकर नाग बच्चों को खाने के लिए आया कौआ की पत्नी ने बड़ी साहस से उसका सामना किया और वह डर कर भाग गया
जब कोवे वापस आया तो कौआ की पत्नी ने उसे सारी बात बताई थी कि आज नाग उनके बच्चों को खाने के लिए आया था जंगल में कुछ दूर के पेड़ के नीचे एक लोमड़ी रहती थी लोमड़ी बहुत ही होशियार और बुद्धिमान थी.
कुछ दिन बाद उन अंडों से बच्चे निकल आए एक दिन को कौआ भोजन की खोज में बाहर गया हुआ था वह की पत्नी बैठकर बच्चों के साथ बैठी थी मौका पाकर नाग बच्चों को खाने के लिए आया कौआ की पत्नी ने बड़ी साहस से उसका सामना किया और वह डर कर भाग गया
जब कोवे वापस आया तो कौआ की पत्नी ने उसे सारी बात बताई थी कि आज नाग उनके बच्चों को खाने के लिए आया था जंगल में कुछ दूर के पेड़ के नीचे एक लोमड़ी रहती थी लोमड़ी बहुत ही होशियार और बुद्धिमान थी.
कोवे की बहुत अच्छी दोस्त थी को उसके पास गया और बड़े उदास मन से कहने लगा कि हम अपना घोंसला छोड़ कर यहां से चले जाएंगे नहीं तो सांप हमारे बच्चों को खा जाएगा लोमड़ी बोली इससे तो अच्छा है कि तुम यहीं रह कर इस मुसीबत का सामना करो को वह बोला तुम ही कोई उपाय बताओ
लोमड़ी को एक उपाय आया वह बोली यहां से कुछ दूर नदी में रानी रोज नहाने के लिए आती है और अपने गहने उतार कर वही रख देती है तुम चुपके से उस की एक माला लाकर सांप के बिल के पास रख देना जब रानी के सैनिक तुम्हारे पीछे-पीछे आएंगे तो तुम माला रख कर अपने घोंसले में छुप जाना
सैनिक जब माला को सांप के बिल के पास देखेंगे तो वह सांप को मार डालेंगे इसे तुम्हारी मुसीबत दूर हो जाएगी अगले दिन कोवे ने ऐसे ही किया जब रानी नहाने लगी तो वो रानी की एक माला को लेकर उड़ा रानी चिल्लाने लगी रानी के सैनिक कोवे के पीछे पीछे भाग, माला सांप के बिल के पास सैनिकों ने सोचा कि साथ ही उस माला को लेकर आया है उन्होंने अपने भालो से सांप को मार डाला और सांप मर गया
child story in hindi, story in hindi, hindi story, कौआ पहले की तरह अपना और अपने परिवार के साथ हंसी खुशी वहां रहने लग गया किसी भी मुसीबत से भागना उस मुसीबत का हल नहीं होता मुसीबत से लड़ना ही मुसीबत का हल होता है.
written by vaibhahv singh
No comments:
Post a Comment