रानी परी की कहानी, pari ki kahani
PARI KI KAHANI
रानी परी की कहानी
pari ki kahani, रानी परी को किसी ने भी नहीं देखा था, रानी परी उस गुफा की और रहती थी जिस जगह पर कोई नहीं जाता था रानी परी के बारे में कोई नहीं जनता था क्योकि उस जगह पर कोई नहीं आता था गुफा जांगले के बीच में थी ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता था की किसी ने उस गुफा को कभी देखा हो,
उस परी का नाम रानी परी था रानी परी के साथ एक और परी थी उसका नाम इच्छा परी था इच्छा परी से अगर तुम जो चाहो वो मांग सकते थे वो सबकी इच्छा पूरी कर सकती थी दोनों परी ने कभी इंसान को नहीं देखा था ये दोनों परिया कहा से आयी थी इसके बारे में कोई नहीं जानता था
एक दिन की बात है एक जादूगर उस जंगल में अपना जादू का अभ्यास कर रहा था वो अपने जादू को बहुत ही अच्छा करना चाहता था तभी उसकी नज़र उस गुफा की और पड़ी उसने भी कभी उस गुफा को नहीं देखा था वह जादूगर गुफा के अंदर गया तो देखा की गुफा तो बहुत सूंदर है
उस गुफा के अंदर सभी समान मौजूद थे ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा था की वो कोई गुफा है बल्कि ऐसा लग रहा था की वो एक महल है जादूगर चारो और देखने लगा उसे वह पर कोई नज़र नहीं आ रहा था क्योकि दोनों परी उस वक़्त वह पर नहीं थी इसलिए उसे वह पर कोई नहीं मिला.
जादूगर यह जानने की कोशिश कर रहा था की यहां पर कौन रहता है पर उसे कुछ पता नहीं चला तभी इच्छा परी गुफा के अंदर गयी और उसने जादूगर को देखा जादूगर को देख उसने उससे पूछा की तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो
जादूगर मुड़ा और देखा की उसके सामने एक परी है अब जादूगर ने कहा की में तुमसे शादी करूँगा और इस गुफा में हम दोनों साथ में रहेंगे यह सुनकर इच्छा परी को गुस्सा आ गया और उसने उस जादूगर पर अपना जादू चलाया पर जादूगर ने उसका जादू चलने नहीं दिया और उसे पकड़ लिया
इच्छा पर को पकड़ा जा चुका था उधर दूसरी और रानी परी उस जंगल में घूम रही थी तभी उसकी मुलाकात एक राजकुमार से हुई जोकि वह पर रास्ता भटक चुका था और रात भी होने वाली थी राजकुमार को रानी परी ने देखा और दोनों ने बहुत सी बाते की, जब बहुत समय हो गया तो रानी परी राजकुमार को अपने साथ गुफा में ले गयी तभी उसकी नज़र इच्छा परी पर गयी जिसको पकड़ा जा चुका था
जादूगर उस वक़्त गुफा के छोर पर गया हुआ था इच्छा परी ने सबकुछ बता दिया और रानी परी ने उसको छुड़ा लिया तीनो ने मिलकर एक योजना बनाई और उस जादूगर का इंतज़ार करने लग गए जब जादूगर आया तो जादूगर ने देखा की वह पर इच्छा परी नहीं है दोनों परी ने उस पर अपना जादू चलाया और उसे पकड़ लिया
pari ki kahani, राजकुमार और रानी परी की शादी हो गयी और जादूगर का सारा जादू खत्म कर दिया गया और अब वह जादूगर कुछ भी नहीं कर पा रहा था वह जादूगर अब उनकी सेवा ही कर सकता था राजकुमार उस रानी परी के साथ उस गुफा में ही रहने लगा क्योकि रानी परी की यह शर्त थी की अगर वो उससे शादी करती है तो उसे उनके साथ ही रहना पड़ेगाअगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे बताये अगर आप हमे कोई कहानी भेजना चाहते है तो आप हमे भेज सकते है.
Written by vaibhav singh
No comments:
Post a Comment