Sandeep Maheshwari एक युवा सफल Entrepreneur और Motivational Speaker है लेकिन Sandeep Maheshwari अपने Business से ज्यादा अपनी Motivational Speech के लिए फेमस है क्योंकि उन्होंने अपने सेमिनारों के द्वारा लाखों लोगों को प्रेरित और उत्साहित किया है ।
Sandeep अपने सेमिनार में जो भी बातें करते है वो ज्यादातर प्रेक्टिकल और अपने Personal Experience के Base (आधार) पर होती है और उनकी कोशिश होती है की हम अपने Problem की जड़ तक जाए और Problem को समझकर हम खुद Problem का समाधान करे क्योंकि वो मानते है की हमारी समस्या का समाधान कही बहार नहीं बल्कि अपने अंदर ही है, सिर्फ हमें अपने आपको जानना है, हमें अपने आपको समझना है फिर देखो सारे Problems की जड़ ही ख़तम हो जाएगी ।
वैसे तो Sandeep Maheshwari अलग-अलग विषय पे 50 से ज्यादा Seminar कर चुके है लेकिन इस पोस्ट में हम उनके T0p 5 Motivational Seminar आपके साथ शेयर कर रहे है जो हमें सबसे ज्यादा Inspiring और Energetic लगे है ।
यह 5 Seminar हमारे Point of View (दृष्टिकोण) से सबसे बेहतरीन Top 5 Speech है, जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि यह Video’s आपके सोचने और समझने का पूरा तरीका बदल सकते है । यह Video’s आपके Desire को और Strong करेंगे, आपके Belief, Illusion को और मजबूत करेंगे, आपके Inner Voice को बहार निकालेगे और आपके Success Potential को हजारों गुना बढ़ा देंगे ।
Also Read :
Top 5 Motivational Seminar By Sandeep Maheshwari Must Watch
LAST Life-Changing Seminar By Sandeep Maheshwari
Last Life-Changing Seminar, Sandeep Maheshwari के व्यक्तिगत जीवन पर आधारित सेमिनार है इस सेमिनार में संदीप ने विस्तार से अपने जीवन के अनुभव शेयर करे है ।
यह पूरा सेमिनार ज्यादातर उनके जीवन के Ups-Down (उतार-चढ़ाव) और Failure-Success के अनुभव के आधार पर है और इसके साथ-साथ उनकी Life क्यों और कैसे आसान है इस पर भी बात करी गई है ।
अगर आप Sandeep Maheshwari के Life Journey में इंटरेस्टेड है तो आपको यह सेमिनार ज़रुर देखना चाहिए क्योंकि इस में Sandeep के बचपन से लेकर पूरी जीवन के महत्वपूर्ण घटना के बारे में बताया गया है, इस वजह है आपको यह सेमिनार बहुत ही पसंद आएगा ।
Main Point
- Sundeep Maheshwari Failure
- Sandeep Maheshwari Success
- Sandeep Maheshwari Experience
FROM ILLUSION TO REALITY
अपने Illusion (भ्रम) को हक़ीकत में हम कैसे बदल सकते है, कैसे हम अपने सपनों को हक़ीकत बना सकते है और कैसे नामुमकिन लगने वाले लक्ष्य को भी लोग मुमकिन कर सकते है इस विषय पर बहुत ही गहरी चर्चा करी है इस सेमिनार में ।
इस Video में हम अपने जीवन, अपने सपने, अपने लक्ष्य और सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने भाग्य पर कैसे नियंत्रण पा सकते है उस पर विचार-विमर्श किया गया है ।
उसके साथ-साथ इस सेमिनार में फोकस के बारे में भी बड़े विस्तार से बात की है और कहा फोकस करना है, क्यों फोकस करना है, कैसे फोकस करना है उस पर भी गहराई से बात करी है ।
इस सेमिनार में 3 बेहतरीन कहानियाँ भी बताई गई है और इस 3 कहानियों की वजह से यह सेमिनार और भी आसान और आकर्षक लगता है ।
- Mahabharata Arjun Story on Focus
- The Man With The Only Hand Karoly Takacs story
- Main Khelega Sachin Tendulkar story
Main Point
- Why To Focus
- Where To Focus
- How To Focus
Basic Meditation Session
सबको पता है की Meditation (ध्यान) करना अच्छी बात है लेकिन फिर भी हम Meditation नहीं करते क्योंकि Meditation हमें Boring (उबाऊ) लगता है लेकिन इस सेमिनार में Sandeep Maheshwari ने मेडिटेशन को एकदम सिम्पल और आसान बना दिया है ।
इस सेशन में Meditation कैसे करना, Meditation क्यों करना है और Meditation के क्या फायदे है यह समझाया गया है और इस Basic Meditation सेशन के द्वारा आप भी Meditation की एक नई शुरुआत कर सकते है और Spirituality (आध्यात्मिकता), Peace (शांति), Inner Success का अहसास कर सकते है ।
Main Point
- How To Do Meditation
- Step By Step Guide To Meditation
ध्यान बहुत सरल है , लेकिन हम इसे जटिल बना देते हैं ।
Guaranteed Success
इस सेशन में Sandeep ने यह समझाया है की बिना सोच की कार्यवाही और कार्यवाही के बिना की सोच से हम निश्चित ही असफल होंगे ।लेकिन एक ऐसा भी रास्ता है जिस पर चलकर हम Guaranteed Success पा सकते है और वह रास्ता है इन दोनों परिस्थितियों के बीच वाला रास्ता ।
इस विडियो में Learning क्या है, Learning क्यों करनी चाहिए और Learning कैसे करते इस चीज़ पे बहुत ही फोकस करा है और उसके साथ साथ में Observation, Practice, Experience पे भी फोकस करा गया है ।
यह सेशन ने सफलता की परिभाषा को बहुत ही आसान बना दिया है और आप इस Guaranteed Success वाले रास्ते पर चल कर जो चाहे वो पा सकते हो यह समझाया गया है ।
Main Point
- Observation
- Practice
- Experience
Courage For Students
यह सेशन खासकर Students के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इस सेशन में Students के सबसे बड़े Problem Career पे बात करी गई है ।
ज्यादातर Students को पता ही नहीं है की उनको जिंदगी में करना क्या है और इस सेशन द्वारा Sandeep ने समझाया है की कैसे हम Career पसंद करे, कैसे हम अपने Career के फैसले ले और कैसे हम अपने दिल की आवाज़ को जाने और कार्रवाई करे ।
यह समय एक विकल्प पसंद करने के लिए है । यह समय एक स्टैंड लेने के लिए है । यह समय कार्रवाई करने के लिए है और निर्णय लेने के लिए है की तुम सच में अपने जीवन से क्या चाहते हो । क्या तुम्हारे पास है साहस जो तुम करना चाहते हो वो करने के लिए, क्या तुम्हारे पास है साहस जो तुम पाना चाहते हो उसके लिए संघर्ष करने के लिए, हां है तो उठो, खड़े हो और संघर्ष करो, कड़ी मेहनत करो और हासिल करो अपनी मंजिल, अपनी सफलता ।
Main Point
- How To Make a Careers Decision
- Real Parenting
यह 5 Video’s मेरे सबसे पसंदीदा Sandeep Maheshwari के Seminar है, और मुझे यकीन है कि और भी बहुत से सेमिनार है जो आपको बहुत पसंद आयें होंगे और प्रेरित किया होगा । आप अपने पसंदीदा सेमिनार जिससे आप बहुत प्रेरित हुए हो उस सेमिनार के नाम Comment के माध्यम से हमारे साथ शेयर करे और आपको हमारे यह Top 5 Motivational Seminar By Sandeep Maheshwari पसंद आयें हो तो कृपया Facebook और Google + Share करे. धन्यवाद ।
Written by Vaibhav singh
No comments:
Post a Comment